खेल-कूद ( स्पोर्ट्स ) कोटे में भर्ती करने के नियम
1.
|
आवेदन करने की प्रक्रिया
|
विभिन्न क्षेत्रीय रेलों तथा उत्पादन इकाईयों द्वारा भर्ती अलग-अलग की जाती है। यह संगठन भारतीय रेल की उत्पादन इकाईयों में से एक है।
भर्ती दो प्रकार से की जाती है जो कि इस प्रकार है-
1) खुले विज्ञापन द्वारा
2) प्रतिभा स्काउटिंग
जहां तक खुले विज्ञापन भर्ती कोटे का संबंध है, इसके अंतर्गत समूह "ग" में तथा समूह "घ" की श्रेणियों में अधिकतम 10 एवं 5 पदों को भर सकते हैं। जब कभी भर्ती प्रक्रिया चलाई जाती है तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डी.ए.वी.पी. द्वारा साप्ताहिक एंप्लायमेंट न्यूज पेपर या रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन सूचना दी जाती है । रेलवे बोर्ड एवं प्रशासन के द्वारा इसके लिए आवेदन पत्र का कोई प्रोफार्मा निर्धारित नहीं किया गया है। जब भी भर्ती सूचना जारी की जाती है तो उचित रूप से प्रोफार्मा बनाकर अधिसूचित कर दिया जाता है । आयु सीमा, शैक्षिक अर्हताएं , स्पोर्ट्स अर्हताएं, अन्य विवरणों यथा शुल्क, इसके भुगतान की विधि तथा खेल (विशिष्ट अपेक्षाएं सहित और बिना) सहित आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तारीख उक्त रोजगार सूचना में शामिल कर दी जाती है । जहां तक कि प्रतिभा स्काउटिंग कोटा का संबंध है इसमें समूह ’ग’ में 03 (अधिकतम ) नियुक्तियां की जा सकती हैं। इस भर्ती के लिए कोई औपचारिक सूचना जारी नहीं की जाती है। उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले खिलाडि़यों को ट्रायल करने के पश्चात् ही नियुक्त किया जाएगा । आवेदन पत्र का कोई विशिष्ट प्रोफार्मा नहीं बनाया गया है।
|
2.
|
आवेदन पत्र भेजने की कार्यविधि - व्यक्तिगत रूप से या ऑन लाइन ।
|
व्यक्तिगत रूप से
|
3.
|
आवेदन पत्र को लॉग-इन करने की प्रणाली।
|
आवेदन पत्र भेजने की प्रणाली को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत रूप से आवेदन पत्रों के रिकार्ड रखने की प्रणाली नहीं बनाई जा रही है।
|
4.
|
आवेदन पत्र की स्थिति
|
फिलहाल खुले विज्ञापन कोटा और प्रतिभा स्काउटिंग कोटा एवं खुले विज्ञापन कोटा के अंतर्गत कोई आवेदन पत्र प्रक्रियाधीन नहीं है।
|
|
अंतिम रूप से निर्णीत नियुक्तियों की सूची( गत 6 माह के दौरान )
|
समूह " ग " समूह "घ"
01 00
|
6.
|
अद्यतनीकरण की बारम्बारता
|
एक माह
|