पार्ट टाईम दंत चिकित्सक की नियुक्ति के लिये प्रक्रिया
पार्ट टाईम दंत चिकित्सक की नियुक्ति के लिये अखबार में विज्ञापन दिया जाता है नियुक्ति निम्नलिखित शर्तों पर की जाती है -
-
अनुबंध – नियुक्ति एक वर्ष की अवधि हेतु ठेके पर आधारित है, जिसकी कार्य अवधि 0900 बजे से 1300 बजे (चार घंटे प्रतिदिन) होगी तथा यह नियुक्ति तीन वर्ष (पहले नियुक्ति सहित ) की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है । सामान्यतः रविवार एवं राष्ट्रीय अवकाश को छुटटी होगी ।
-
योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दंत चिकित्सा में स्नातक सहित भारतीय डैंटल कांउसिल में पंजीकृत ।
-
अनुभव – ग्रेजुएशन के पश्चात 3 वर्ष का कार्य करने का अनुभव स्नातकोतर उम्मीदवारों के लिए कार्य अनुभव आवश्यक नहीं है।
-
आयु – आयु 59 साल से अधिक न हो।
-
पारिश्रमिक – रूपये 36900/- प्रति माह इसके अतिरिक्त कोई सुविधा या भत्ते देय नहीं है ।
-
गैरहाजिरी होगी तो 1230/- रूपये प्रतिदिन काटे जाऐंगे ।
इच्छुक उम्मीदवार को आयु प्रमाण पत्र्, बी.डी.एस./एम.डी.एस., डैन्टल कांउसिल का पंजीकरण, अंक तालिका, इन्टर्नशिप तथा हाऊस जॉब सर्टीफिकेट, अनुभव प्रमाण पत्र् की सत्यापित कापी देनी होगी दो पासपोर्ट साईज के फोटो सहित ।
डेंटल सर्जन की स्थिति
SN
|
NAME OF DOCTOR
|
FROM
|
TO
|
SPECIALITY
|
1
|
Dr.Nikita
|
03/08/2021
|
02/08/2022
|
Dental Surgeon
|